Breaking

Friday, May 22, 2020

43 आरआई बने नायब तहसीलदार, नई पोस्टिंग भी

प्रदेश के 42 राजस्व निरीक्षकों को शुक्रवार को पदोन्नति मिल गई। उन्हें नायब तहसीलदार बनाया गया है। उनकी नए जिलों में पोस्टिंग भी कर दी गई है। राजस्व विभाग की सचिव डॉ. रीता शांडिल्य ने इस संबंध में आदेश निकाला है। इसके अनुसार आरआई से नायब तहसीलदार बने घनश्याम जंघेल को रायपुर से गरियाबंद, शिवशंकर साहू को दंतेवाड़ा से बीजापुर, बृजबिलास मिश्रा को नारायणपुर से दंतेवाड़ा, राजेश सोमवंशी को रायपुर से गरियाबंद, जवाहर सिंह मार्को को कोरबा से बलौदाबाजार-भाटापारा, सुशील कुमार कुलमित्र को बिलासपुर से कांकेर, शिवनंदन साकेत को मुंगेली से कबीरधाम, ओमप्रकाश तिवारी को बिलासपुर से बलौदाबाजार-भाटापारा, दयाराम साहू को धमतरी से कोंडागांव, परमानंद कौशिक को बिलासपुर से बलरामपुर-रामानुजगंज, सत्यनारायण देवांगन को जांजगीर -चांपा से रायगढ़ भेजा गया है। इसी तरह रामसेवक सोनी को कोरबा से रायगढ़, हीरालाल देवांगन को बिलासपुर से कबीरधाम, अखिलेश कुमार को जांजगीर-चांपा से रायगढ़, भगवान दास द्विवेदी को मुंगेली से दंतेवाड़ा, भगवान दास कुशवाह को कोरिया से जशपुर, श्रीकांत पांडेय को कोरिया से कोरिया, रमेश कुमार मिश्रा को बिलासपुर से जशपुर, राम मिलन शर्मा को कोरिया से कोरिया, भरतलाल ब्रम्हे को दुर्ग से राजनांदगांव, देश कुमार कुर्रे को सुकमा से मुंगेली, तुकाराम डहरे को दुर्ग से बालोद, रूपलाल ठाकुर को नारायणपुर से दंतेवाड़ा पदुमलाल पाटनवारबिलासपुर से बलरामपुर-रामानुजगंज और राजकुमार आवड़े को धमतरी से कोंडागांव भेजा गया है। सत्येंद्र लाल देवांगन को बस्तर से सुकमा, प्रकाश यादव को कोरबा से कोरिया, यादवराम साहू को राजनांदगांव से बालोद, मोहन झारिया को कवर्धा से बेमेतरा, जागेश्वर नाकतोड़े रायपुर से नवा रायपुर एनआरडीए, वेद कुमार सोनकर मुंगेली से मुंगेली, कैलाश श्रीवास्तव कोंडागांव से बस्तर, रामसेवक पांडेय जांजगीर-चांपा से गौरेला, पेंड्रा-मारवाही, राजेंद्र कुमार चंद्राकर रायपुर से दुर्ग, मोरध्वज साहू बलौदाबाजार-भाटापारा से सरगुजा, रवि पांडेय कवर्धा से रायगढ़, सहोदर राम बलरामपुर-रामानुजगंज से जशपुर, गणेशराम यदु महासमुंद से बस्तर, प्रकाश सिंह ठाकुर बेमेतरा से बलरामपुर-रामानुजगंज, रामकुमार पैकरा बलरामपुर-रामानुजगंज से सूरजपुर, चंद्र कुमार सिन्हा रायपुर से कांकेर, अशोक राजपूत राजनांदगांव से जांजगीर-चांपा और प्रदीप तिवारी कवर्धा से बेमेतरा भेजे गए हैं।

विवाद भी प्रारंभ
कुछ नायब तहसीलदारों का कहना है कि राजस्व मैनुअल का पालन स्थानांतरण में नहीं किया गया है। आरआई से नायब तहसीलदार बनने पर किसी को भी गृह जिले में पदस्थ नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद कुछ लोगों को पदस्थ किया गया है। अफसरों के अनुसार पदोन्नतियां दो वर्ष की स्थानापन्नता के लिए की गई है। उन्हें 15 दिनों में नई जगह ज्वाइनिंग देनी होगी। इधर, मुकेश कुमार गजेंद्र की पदस्थापना में संशोधन करते हुए उन्हें धमतरी जिले में भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LQABXX

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages