कोविड-19 के कारण लगाए गए कर्फ्यू व लॉकडाउन के चलते सरकार ने आम लोगों खासकर मजदूरों के लिए विशेष आर्थिक सहायता राशि जारी दी गई थी। इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेल्फेयर बोर्ड में रजिस्टर्ड मजदूरों को तीन तीन हजार रुपए की राशि की दो किश्तें में उनके बैंक खातों में डाली थी।
जिसके बारे में आसपास के इलाके में पता चलने के बाद कुछ तेज दिमाग लोगों ने आम लोगों को भी ऐसी सहायता राशि दिलवाने के नाम पर कोवा एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने का काम शुरू कर दिया। जिसमें 50 से 100 रुपए प्रति सदस्य लेकर उनके आधार कार्ड, फोटो व बैंक खाता लेकर इस मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
जिससे 3 हजार रुपए प्रति माह के लालच में लोग लाइन लगा कर फॉर्म भरवा रहे हैं। इलाके के गांवों में ही नहीं, बल्कि शहर में भी सहायता राशि दिलवाने के नाम पर व अन्य सुविधाएं दिलाने के नाम पर बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड में रजिस्टर करवाने की लोगों व कुछ कंप्यूटर सेंटर में होड़ व भीड़ लगी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XFvdfG
No comments:
Post a Comment