एयर इंडिया कर्मचारी के पॉजिटिव आने के 24 घंटे बीतने के बाद भी प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली। बुलाला कॉम्प्लेक्स से पॉजिटिव ओम प्रकाश को वर्धमान हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। लेकिन, मरीज को हॉस्पिटल में शिफ्ट किए 24 घंटे से भी ज्यादा बीतने के बावजूद कॉम्पलेक्स को सेनेटाइज तक नहीं किया गया।
वहीं, बुलाला कॉम्प्लेक्स के मालिक जगजीत सिंह बुलाला ने कहा कि पॉजिटिव केस आने के बाद मेडिकल का कोई स्टाफ किसी को चेक करने या जानकारी लेने-देने नहीं आया। न ही किसी की स्क्रीनिंग हुई। सेनेटाइजेशन करने वाली टीम भी भास्कर द्वारा फोन करने के बाद आई है।
इस मामले में जब नगर कौंसिल के ईओ दविंदर सिंह गरेवाल से बात की तो उन्होंने पहुंचकर रात करीब 8 बजे पूरा इलाका सेनेटाइज करवाया। और रूम नं. 29 पर क्वारेंटाइन का स्टिकर लगाया।
इस बारे में जब साहनेवाल की एसएमओ पूनम गोयल से बात गई तो उन्होंने कहा कि मेडिकल गाइडलाइन के हिसाब से काम किया जा रहा है। जहां पर कोरोना पेसेंट आया होता है उसे हॉस्पिटल भेज देते हैं। आसपास लोगों की टेस्टिंग आैर स्क्रीनिंग करवाते हैं। कॉम्प्लेक्स में भी सभी की स्क्रीनिंग करवा दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3da9oLW
No comments:
Post a Comment