धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा मे इस वर्ष 90 प्रतिशत रिजल्ट लाकर अपने स्कूल और सभी पढ़ाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं नाम रौशन किया है। इस संबंध विद्यालय की वार्डन सबीना कच्छप शिक्षिका श्रद्धा व खुशी सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया की कस्तूरबा गांधी 10+2 बालिका उच्च विद्यालय मे धुरकी से कुल 38 छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा मे भाग लिया जिसमे फर्स्ट डिवीजन मे 11 सेकेंड डिविजन मे 20 व थर्ड डिविजन मे 04 छात्राओं ने अच्छे मार्क्स लाकर विद्यालय परिवार का नाम रौशन किया है।
शिक्षिकाओं ने यह भी बताया की इसी विद्यालय मे पढ़ाई करने वाली सगमा प्रखंड की 33 छात्राओं ने भी परीक्षा दिया जिसमे फर्स्ट डिवीजन मे कुल 13 व सेकेंड डिविजन मे 14 व थर्ड डिविजन मे दो छात्राओं का भी बेहतर रिजल्ट रहा। शिक्षिकाओं ने बताया की प्रखंड टाॅप थ्री मे काजल कुमारी 86 प्रतिशत खुशबू 85 व कुमारी काजल रजक 81 प्रतिशत लाकर टाॅप थ्री रहीं। शिक्षिकाओं ने कहा की छात्राओं को मन से पढ़ाई कराने के लिए कोइ भी गुरू अथवा शिक्षिका ठान ले तो छात्राएं किसी भी परीक्षा मे सफल हो सकती हैं। शिक्षिकाओं ने कहा की कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय मे छात्राओं को बेहतर और गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा दी जाती है, जिसका परिणाम इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/322murT
No comments:
Post a Comment