Breaking

Friday, July 10, 2020

सौ फीसदी रहा कांडी के केआरपी हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम

कांडी प्रखंड अंतर्गत जमुआं गांव में अवस्थित किशुनराज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी के मैट्रिक 2020 का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में इस स्कूल से 41 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें सबों ने बेहतर सफलता अर्जित की है।
  स्कूल का विद्यार्थी उज्ज्वल कुमार दुबे ने 90 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना है। प्रिंसिपल नवनीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि दीपक कुमार मेहता व विवेक कुमार दुबे ने 89.40 प्रतिशत, चेतन कुमार व करन कुमार ने 89.20 प्रतिशत, विजय कुमार 88.80 प्रतिशत, प्रशांत कुमार चौबे व निशांत सिंह 88 प्रतिशत, ज्योति कुमारी 87.80 प्रतिशत, तथा तेजस्वी प्रताप सिंह 87.20 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के टॉप टेन विद्यार्थियों में जगह बनाने में सफल रहे हैं। शेष सभी 31 विद्यार्थी 86 से 75 प्रतिशत अंक वाले क्लब में शामिल हैं। प्रिंसिपल ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी बच्चों व विद्यालय के शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iXUhsr

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages