11 जुलाई से 10 अगस्त तक चलने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु रेफरल अस्पताल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशीष चौधरी ने की। इस मौके पर उन्होंने बैठक में मौजूद सभी एएनएम, सहिया साथी, बीटीटी और एमपीडब्ल्यू को संबोधित करते हुए कहा कि इस परिवार नियोजन पखवाड़े में सभी लोगों को लक्ष्य निर्धारित कर कार्यक्रम को सफल बनाना है।
वहीं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार ने कहा कि सभी लोगों को पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण एवं परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के प्रति लोगों का रुझान कराना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उप स्वास्थ्य में से एक पुरुष नसबंदी एवं 7 महिला बंध्याकरण के अलावा परिवार नियोजन के अस्थाई विधियों को भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी कर्मियों को इस लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर 11 जुलाई को अस्पताल में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की गई। इस मौके पर प्रखंड प्रशिक्षक एसएन मालाकार, आशीष कुमार गुप्ता, श्याम सुंदर यादव, धर्मेंद्र कुमार, अनूप कुमार, राम प्रीत तुरिया, पिंकी कुमारी, एमपीडब्ल्यू मनदीप कुमार मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ASyocM
No comments:
Post a Comment