Breaking

Thursday, September 17, 2020

एनआईटी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 120 से बढक़र 131 हुई, सूची जारी

जिले में कोविड-19 के मामले सामने आने पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन की सूची में संशोधन किया है। अपने नए आदेश में जिला मजिस्ट्रेट यशपाल ने जिले में 82 क्षेत्रों में नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं। इन जोन के शहरी क्षेत्र में 200 मीटर के दायरे में व ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार मीटर के दायरे में बफर जोन रहेंगे।

आदेश में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि नए कंटेनमेंट जोन में डबुआ कालोनी, एनआईटी के 131 अलग-अलग क्षेत्र, बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, जवाहर कालोनी के 9 अलग-अलग मकान, मुजेसर क्षेत्र के दो स्थान, ग्रीन फील्ड कालोनी के 21 क्षेत्र, सेक्टर-23 संजय कालोनी के 17 क्षेत्र, सेक्टर-62 के प्लाट नंबर 1136 से 1145, 1520 से 1563, 1886 से 1961 पी, 1962 1965, 2028 से 2031, 2032 से 2041, 2079 से 2087पी, 2980 पी से 2982 क्षेत्र शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ea2lGH

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages