Breaking

Saturday, September 5, 2020

चारामा तहसील के भैंसाकट्टा में किसानों ने हल्बा लैंप्स से जोड़ने का किया विरोध

चारामा तहसील के गांव भैंसाकट्टा के किसानों ने हल्बा लैंप्स से जोडऩे की चल रही प्रक्रिया का विरोध करते उन्हें यथावत रखने की मांग की है। विदित हो कि नए परिसीमन के बाद कुछ गांव को दूसरे गांव के लैम्पस में जोडऩे की तैयारी चल रही है। इसमें ग्राम भैंसाकट्टा भी शामिल है। इसके लिए यहां के किसानों ने बैठक कर कलेक्टर, पंजीयक व उप पंजीयक को 150 किसानों का हस्ताक्षर कर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि हाराडुला लैम्पस के अंतर्गत आने वाले ग्राम भैंसकट्टा को नए परिसीमन के तहत हल्बा व शहवाड़ा लैम्पस से जोडऩे की तैयारी चल रही है। लेकिन इससे किसानों की मुश्किलें और बढ़ जाएगी। जबकि हाराडुला से जुड़े होने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इसके साथ ही ब्लाक मुख्यालय जाने में भी किसानों को काफी सुविधा होती है। इसलिए भैंसकट्टा के हल्बा में नहीं जोड़ा जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Bhainsakatta of Charama Tehsil, farmers protested against linking with Halba Lamps


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZbhuyM

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages