Breaking

Saturday, September 5, 2020

एनटीपीसी ऑफिस में ढाई घंटे फाइल खंगाला

उमेश राणा, सीबीआई ने बड़कागांव के राजा बागी सिकरी स्थित एनटीपीसी के साइट कार्यालय में सेफ्टी मैनेजर सागर सिंह मीणा के मामले में करीब पौने तीन घंटे तक कागजातों की जांच पड़ताल की। कोलकाता के एक आपूर्तिकर्ता से एनटीपीसी के सेफ्टी मैनेजर सागर सिंह मीणा द्वारा तीन लाख रुपए घूस लिए जाने के मामले में सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम शनिवार को एनटीपीसी के साइट कार्यालय सिकरी पहुंची थी। सीबीआई ने शनिवार को करीब 2 घंटे 35 मिनट तक जांच पड़ताल की।

सीबीआई के आदेश पर सागर सिंह मीणा का कार्यालय कर दिया गया था सील

एनटीपीसी के अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई द्वारा आदेश मिला था कि सागर सिंह मीणा के कार्यालय को सील कर दिया जाए, ताकि संबंधित फाइलों की हेराफेरी ना हो सके। सीबीआई की टीम दोपहर 2:50 में पहुंची। फाइलों की जांच पड़ताल करने के दौरान 4:05 पर टीम के सदस्यों ने चाय बिस्किट ली। इसके बाद पुनः फाइलों की जांच पड़ताल में जुटी। विभिन्न तरह के फाइलों को शाम 5:23 बजे तक जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान एनटीपीसी के माइंस सेफ्टी के वीसी दुबे एवं एच करमाकर एजीएम निगरानी भी कार्यालय में मौजूद थे।

जबकि एनटीपीसी के तीन अधिकारियों को कार्यालय के दरवाजे के पास खड़ा रहने के लिए बोला गया था, ताकि बाहर से कोई अंदर प्रवेश न कर सके और सीबीआई की टीम शांतिपूर्वक जांच पड़ताल कर सके। जांच पड़ताल करने के बाद सीबीआई की टीम शाम 5:25 बजे रांची के लिए रवाना हो गई। संबंधित मामलों के बारे में सीबीआई टीम के अधिकारियों से पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two-and-a-half-hour file searched in NTPC office


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QZrhnm

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages