Breaking

Saturday, September 5, 2020

हाथियों के झुंड ने रात भर उत्पात मचाया... फसलों को नष्ट किया

चुरचू प्रखंड के लसोद व खंडरवा गांव में लगभग 25 जंगली हाथियों के झुंड ने शुक्रवार देर रात को जमकर उत्पात मचाया। लसोद और खंरडवा गांव के दर्जनों किसानों के फसलों को हाथियों के झुंड ने नष्ट कर दिया और कई घरों को तोड़ डाला। हाथियों के झुंड द्वारा नष्ट किए गए फसलों में देवराज महतो, दितीय महतो, बाजो महतो, रामधनी महतो, मो. अल्लाउद्दीन, मो. जमालुद्दीन, मो. इस्लाम, प्रयाग महतो, शीतल महतो, उमेश महतो, धर्मनाथ यादव के धान, टमाटर, गन्ना, मकई, बादाम, शकरकंद और केला की फसलों पूरी तरह नष्ट कर दिया।

साथ ही किसानों की चहारदीवारी और घरों को भी तोड़ डाला। धान और अन्य फसल नष्ट होने से किसानों को लाखों रुपए के फसल का नुकसान हुआ है। चुरचू उप मुखिया सहदेव किस्कू ने शनिवार सुबह को हाथियों द्वारा नष्ट किए गए फसल का जायजा लिया। चुरचू जिला परिषद सदस्या अग्नेशिया सांडी पूर्ति व उप मुखिया सहदेव किस्कू ने वन विभाग से हाथियों द्वारा नष्ट किए गए किसानों के फसलों की क्षतिपूर्ति की मांग की है। हाथियों के अचानक गांव में घुस कर उनके घर और फसलों को बर्बाद कर देने से ग्रामीण काफी दहशत में है। ग्रामीणों द्वारा कई बार वन विभाग के अधिकारों को फोन कर सूचना दी गई, लेकिन किसी ने अभी तक आने की जहमत नहीं उठाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Herds of elephants raged overnight ... destroyed the crops


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QVBUHL

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages