Breaking

  

Wednesday, April 29, 2020

पुलिस पर लूट के आरोपी गुलाम मुस्तफा के गुरगों ने किया हमला, घर से गिरफ्तार

लूट और छिनतई मामले के आरोपी गुलाम मुस्तफा को पुलिस ने बुधवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने उसके घर पर पहुंची पुलिस टीम पर उसके गुर्गों ने हमला किया। इसमें थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव सहित आधे दर्जन पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी के कमरे से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है।
आरोपी को लेकर पुलिस थाने आ गई है, उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार गुलाम मुस्तफा 14 अप्रैल को बिहार बंगाल सीमा पर काठपुल के समीप एक किराना व्यवसायी से हुई चार लाख रुपए की लूट व किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर सीमेंट लदा ट्रैक्टर को गायब करने के मामले में आरोपी है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था, जिसमें थानाध्यक्ष सहित बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, तकनीकि सेल के कर्मी को शामिल किया गया था। बुधवार की शाम स्पेशल टीम महिला पुलिस, पैंथर टीम व दंगारोधक टीम के साथ छापेमारी करने उसके बालीचुक्का स्थित आवास पर पहुंची जो बिहार-बंगाल की सीमा पर स्थित है।
गुलाम मुस्तफा पर किशनगंज थाने में नेशनल हाइवे से गुजरनेवाले ट्रकों से अवैध वसूली, पुलिस टीम पर हमला व बंधक बनाने, अधिकारी के साथ मारपीट करने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। इसके अलावे बंगाल में भी उसपर हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं। वर्ष 2019 में 11 जुलाई की रात पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था। लगभग पांच महीने तक आरोपी किशनगंज कारा में बंद रहा। बुधवार को हुई कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एसपी कुमार आशीष ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कई घटनाओं में आरोपी की संलिप्तता सामने आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35nJIs3

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages