सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वरुण कुमार ने सेविका और आशा कार्यकर्ताओं के साथ दो शिफ्ट में बैठक की। बैठक सह प्रशिक्षण में कोविड-19 के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी घरों में सर्वेक्षण करने के लिए सेविका और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। डॉक्टर वरुण कुमार के द्वारा बताया गया कि जिन क्षेत्रों में 16 से 20 अप्रैल के दौरान सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उन क्षेत्रों को छोड़कर बाकी बचे सभी क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया जाना है। प्रशिक्षण में केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक मनोरंजन कुमार के द्वारा बताया गया कि सभी क्षेत्रों के प्रत्येक घरों का सर्वेक्षण दल के द्वारा भ्रमण कर घरों में उपस्थित सभी सदस्यों की जानकारी मसलन नाम, उम्र, तथा बुखार, खांसी एवं सांस लेने में कठिनाई से संबंधित समस्या, एक मार्च के बाद दूसरे देश अथवा अन्य राज्यों से आए हुए सदस्यों के बारे में जानकारी लेनी है। इसके अलावा प्रत्येक घरों में दल संख्या, घर संख्या एवं दिनांक लिखना है। अगर किसी घर में खांसी, बुखार तथा सांस लेने में परेशानी से संबंधित कोई सदस्य हो तो उन घरों में घर संख्या से पहले एस-सस्पेक्टेड (संदिग्ध) लिखना है। जिन घरों में अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उन उस व्यक्ति की चिकित्सा दल के द्वारा जांच कर नमूना संग्रह के लिए रेफर किया जाएगा। नमूना संग्रह के पश्चात जांच के लिए उसे जांच केंद्र भेजा जाएगा। इस अवसर पर मोती कुमार झा, यूनिसेफ के बीएमसी सुजीत कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बृजेश कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक शमशाद आलम, आंगनबाड़ी सेविका नीलम कुमारी व नूतन कुमारी सहित अन्य भी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2So8zGY
No comments:
Post a Comment