Breaking

Monday, August 24, 2020

शिकायत पर भी चापाकल की मरम्मत नहीं, पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं वार्ड 14 के लोग

उज्ज्वल विश्वकर्मा, नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 14(जंगीपुर) में विगत छः माह से आधा दर्जन चापानल खराब है,जिसके कारण लोगो को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पेयजल के लिए कुछ दूरी तय कर पेयजल लाना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद द्वारा इसकी जानकारी नगर पंचायत को दिए जाने के बावजूद नगर पंचायत द्वारा खराब पड़े चापानलों की मरम्मत की दिशा में आज तक कोई पहल नहीं की गई। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 के नागरिकों को पेयजल जैसी बुनियादी सुबिधा भी नही मिल पा रहा है,जिसके कारण लोगो मे आक्रोश है।

कई चापाकल खराब हैं वार्ड में, इससे पानी पीतें हैं 30 घरों के लोग, आज दूसरी जगह से ला रहे हैं पानी

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में रामजन्म गोस्वामी के घर के निकट लगा चापानल लगभग 9 माह से खराब है। इस चापानल से लगभग 10 घर के लोग पानी पीते है। राजेश राम चंद्रवंशी के घर के निकट लगा चापानल विगत कई माह से खराब है। इस चापानल से लगभग 20 घर के लोग पानी पीते है। बैजनाथ महतो के घर के निकट अधौरा रोड, प्रदीप सिंह के घर के सामने एन एच 75 के किनारे, मुनी देवी के घर के निकट तथा स्टेशन रोड में सुरेंद्र मेहता के घर के निकट लगा चापानल विगत कई माह से खराब है। प्रभा देवी, चिंता देवी, रेणु देवी, बसंती देवी, सोनी देवी, चम्पा देवी, चिंता कुंवर, राजेश कुमार, ब्रजेश कुमार, सुधीर कुमार सहित अन्य ने बताया कि चापानल खराब रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीने के लिए दूर से पानी लाना पड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ql0Qbp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages