Breaking

Saturday, August 8, 2020

18 अगस्त से हड़ताल, संयुक्त-विस्थापित मोर्चा सफलता के लिए करेगा पिट मीटिंग

संयुक्त मोर्चा और विस्थापित मोर्चा ने कोल इंडिया में आहूत 18 अगस्त की हडताल को लेकर शनिवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन बरका-सयाल क्षेत्रीय कार्यालय उरीमारी में संयुक्त बैठक आयोजित की । बैठक में आगामी 18 अगस्त को कोल इंडिया में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ होने वाली हडताल को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया।

कहा गया कि हडताल को सफल बनाने के लिये बरका सयाल के सभी कोलियरियो मे पिट मीटिंग कर मजदूरो से अपील की जायेगी। वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार के गलत नीति, निजीकरण और कोयला उद्योग को बचाने के लिये हडताल को ऐतिहासिक बनाकर सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।

जगह-जगह की जाएगी पिट मीटिंग

बैठक मे निर्णय लिया गया कि आगामी 10 अगस्त को उरीमारी पोटंगा, 11 को भुरकुंडा कोलियरी के एक्सावेशन, रीजनल वर्कशाप भुरकुंडा, 12 को भुरकुंडा माइन बी, 13 को उरीमारी भूमिगत खदान, 16 को न्यू बिरसा प्रोजेक्ट, 17 को जीएम कार्यालय बरका सयाल और सयाल कोलियरी में पिट मीटिंग की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C9Xy7a

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages