
मो एनाम खान, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण शहर के सोनपुरवा मोहल्ला स्थित अंतरराज्यीय पालिका परिवहन पड़ाव में बसों का परिचालन ठप होने से पिछले पांच महीनों में साढ़े तीन करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। इस बस पड़ाव से प्रतिदिन 80 से अधिक बसें चलती थी। अहले सुबह से ही यहां गुलजार रहता था। यहां प्रतिमाह 70 लाख रुपए का टर्नओवर होता था। इस व्यवसाय से सीधे तौर पर 240 लोग जुड़े हुए हैं।
कोरोना वायरस को लेकर मार्च से ही यात्री बसों का परिचालन बंद है। अब पांच महीना से अधिक समय हो गया है। ऐसे में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए कर्मचारियों को अपने परिवार कि आजीविका चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बेरोजगार हुए कर्मचारियों का कहना है कि अब सरकार को उनके हालात पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि उनकी स्थिति में सुधार हो सके।
पैसे के अभाव में खेती भी नहीं कर सके, इस साल अनाज भी कम होगा, बस स्टैंड के दुकानदार भी झेल रह हैं परेशानी
कर्मचारियों ने कहा कि बसों का परिचालन ठप होने से उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। मॉनसून सत्र में इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने से वे लोग पैसा के अभाव अपना खेती भी नही कर सके हैं। जिसके कारण उनके घरों में अनाज की कमी भी रहेगी। उन्होंने कहा कि पालिका परिवहन पड़ाव से प्रतिदिन रांची, पटना, रायपुर, वाराणसी सहित अन्य जगहों के लिए 80 बसें खुलती थी। बसों का परिचालन बंद होने से बोहनी पर भी आफत: शहर के सोनपुरवा मोहल्ला स्थित अंतरराज्यीय पालिका परिवहन पड़ाव के पास खोले गए दुकान के दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण बसों का परिचालन बंद होने से बोहनी पर भी आफत हो गई है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पूर्व जब बसों का परिचालन इस बस पड़ाव से होती थी तो यहां के दुकानदारों की अच्छी आमदनी हो जाती थी। जिससे वे अपने घर के सदस्यों का भरण पोषण अच्छी तरह से करते थे। लेकिन जब से बसों का परिचालन बंद हुआ है दुकान से किसी सामग्री की बिक्री नहीं हो रही है। प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि जब सरकार के द्वारा सभी दुकानों को खोल दिया गया है तो उसी तरह बसों का परिचालन भी शुरू कर देना चाहिए। ताकि यहां के दुकानदारों की कमाई हो सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ja2GIj
No comments:
Post a Comment