Breaking

Friday, August 7, 2020

काम में लापरवाही, 3 सचिवों को कारण बताओ नोटिस

जिला स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनपद पंचायत कांकेर, चारामा, नरहरपुर के ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे ने की। उन्होंने बैठक में उपस्थित उप अभियंता एवं ग्राम पंचायतों के सचिवों को कचरा संग्रहण केंद्र व सामुदायिक शौचालय का निर्माण निर्धारित समय सीमा पर पूरा करने कहा। वहीं निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत साल्हेटोला, जामगांव एवं कसावाही के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले पंचायत होंगे सम्मानित
जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले पंचायत काे राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा पुरस्कार दिए जाएंगे। इन पुरस्कार के लिए चयनित ग्राम पंचायतों और प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के तहत 15 श्रेणियों में पुरस्कार देने की घोषणा की है। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gEfy8B

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages