जिले में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग व फोन पे आदि का इस्तेमाल करने वाले बार बार गलती कर ठगी के शिकार हो रहे हैं। एक बार फिर शहर का एक कंप्यूटर आपरेटर कैश बैक रिफंड के झांसे में आकर 55 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया।
लगातार ऐसी ठगी होने के बावजूद लोग इससे सबक नहीं ले रहे हैं। वन विभाग में पदस्थ कंप्यूटर आपरेटर भुजेश्वर यादव 29 वर्ष निवासी भंडारीपारा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते बताया कि 15 जुलाई की शाम वह अपने आफिस में काम कर रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर 8927468553 से काल आया कि आपका फोन पे का कैश बैक रिफंड नहीं लिए हो। यदि रिफंड चाहते हो तो मोबाइल में नोटिफिकेशन लिंक आया होगा।
उसे एक्सेप्ट कर अपने खाता में ट्रांसफर कर लो। आपरेटर ने मोबाइल में आए नोटिफिकेशन लिंक को एक्सेप्ट कर लिया। जिसके कुछ देर बार आपरेटर ने अपना खाता चेक किया तो उसमें से चार बार में कुल 54996 रुपए निकाल लिए गए थे। आपरेटर को आन लाईन ठगी का एहसास होने के बाद वह कांकेर थाना पहुंच इसकी शिकायत दर्ज कराया। जिस नंबर से आपरेटर को काल आया तो वह फोन पे कस्टमर केयर के नाम से रजिस्टर्ड होना बताया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30hPPNK






No comments:
Post a Comment