कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में दुकानों के खुलने के समय में फिर से परिवर्तन किया है। नए आदेश के तहत अब शहर के सभी दुकानें सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ही खुल सकेंगी। होटल और दवा दुकानों को ज्यादा छूट मिली है। दवा दुकान व होटल सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक खुले रहेंगे।
कोरोना के केस में कमी आने के बाद बीते 4 अगस्त को कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए दुकानों को शाम 6 बजे खोलने की छूट दे दी थी, पर अब फिर से संक्रमण बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए दुकानों के समय में कटौती कर दी गई है। शाम के वक्त दुकानों में ज्यादा भीड़ जुट जाती है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। इस वजह से समय में कटौती की गई है। नए आदेश के तहत ठेले व गुमटियां शाम को 4 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। जिम और व्यायाम शाला खोलने का समय सुबह 6 से 9 और शाम 6 से 8 बजे तक है। सभी दुकानें इस समय पर सोमवार से शनिवार तक खुलंेगी। रविवार को सभी दुकानें पूर्णत: बंद रहेगी।
नहीं मिला कोई नया केस
शुक्रवार को जिले में एक भी नया कोरोना पाॅजिटिव मरीज नहीं मिला है, बल्कि दुलदुला ब्लॉक का 1 कोरोना पाॅजिटिव मरीज को स्वस्थ होने पर ईसीटीसी. जशपुर से डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक 291 कोरोना पाॅजिटिव मरीज में 254 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैें तथा 37 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
221 लोगों की हुई जांच
शुक्रवार को जिले में 221 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिए गए, जिसमें 77 व्यक्तियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच की गई है तथा 144 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए रायगढ़ भेजा गया। जिले में अब तक 10287 सेंपल कलेक्ट कर जांच किया गया है,जिसमें 291 पाॅजिटिव मिले हैं।
95 कंटेनमेंट जोन में 86 खुले, अब सिर्फ 9 में प्रतिबंध
जिले में अब तक कुल 95 कंटेनमेंट जोन बनाये गये थे। जिसमें अब तक 86 एरिया कंटेनमेंट जोन से बाहर हो चुके हैं। इस तरह अब जिले में 9 कंटेनमेंट जोन बचे हैं। जिसको विभाग द्वारा सतत निगरानी में रखा जा रहा है। इस एरिया में सर्वे करते हुए इस दौरान सर्दी-खांसी, सामान्य बुखार से ग्रसित व्यक्तियों तथा संदेहास्पद व्यक्तियों का चिह्नांकन कर त्वरित उपचार का व्यवस्था किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DUNlfF






No comments:
Post a Comment