Breaking

Monday, August 3, 2020

क्वारेंटाइन किया गया युवक घूम रहा था बाहर, केस दर्ज

दुधावा चौकी अंतर्गत ग्राम बासनवाही में क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए युवक को बाहर घूमता देख उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। मामले में पुलिस युवक के खिलाफ महामारी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर युवक को क्वारेंटाइन सेंटर में रहने कहा गया है। इसके अलावा युवक के संपर्क में आए लोगों को भी होम आइसोलशन में भेजने की बात कही जा रही है।
युवक तुलाराम वट्टी 35 वर्ष निवासी बासनवाही 23 जुलाई को तमिलनाडु से अपने घर आया था। उसे 24 जुलाई को गांव के क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। युवक को 7 अगस्त तक क्वारेंटाइन सेंटर में रहना है। उसका स्वाब सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। युवक सेंटर से बाहर निकल गांव में घूमने लगा। घर वालों व लोगों से िमलने लगा। समझाइश के बाद भी वह नहीं माना। गांव की रमुला भास्कर ने इसकी शिकायत दुधावा चौकी में कर दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gp22py

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages