हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कटसिरा निवासी शिवदत्त राजवाड़े की नवविवाहिता पत्नी अर्चना राजवाड़े (28) का शव मंगलवार की शाम घर पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने रायगढ़ स्थित अर्चना के मायके में सूचना दी गई। अर्चना की मां द्रोपति वर्मा पुत्र व रिश्तेदारों के साथ देर रात हरदीबाजार पहुंची। जहां रात में ही पुलिस चौकी पहुंचकर दामाद पर हत्या किए जाने की बात कहते हुए रिपोर्ट लिखने के लिए कहने लगी।
पुलिस ने बुधवार की सुबह पंचनामा कार्रवाई के दौरान उपस्थित होकर मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने की समझाइश दी। सुबह होते ही हरदीबाजार पुलिस की टीम के साथ दीपका तहसीलदार शशीभूषण व फारेंसिक एक्सपर्ट घटनास्थल पहुंचे। जहां मौका मुआयना के बाद मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पति शिवदत्त के मुताबिक वह शाम को जब दुकान से घर लौटा तब कमरे में पहुंचने पर अर्चना का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। दूसरी ओर मृतका अर्चना की मां द्रोपती वर्मा ने दामाद शिवदत्त पर दुकानदारी व बाइक खरीदने के लिए पैसे की मांग पर मारपीट करते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा ।
मारपीट से तंग होकर पत्नी ने की थी आत्महत्या
उरगा थाना अंतर्गत कुरूडीह (भैसमा) निवासी सुकृत लाल बरेठ की पत्नी सरिता बाई (37) ने एक साल पहले घर में रखे मिट्टी तेल को खुद पर डालकर आग लगा ली थी। उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां से सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे पहले सरिता बाई ने बर्न रूम इलाज के दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी बिलासपुर आरके साहू के समक्ष मृत्युपूर्व कथन दिया।
जिसमें उसने बताया कि घटना दिनांक को वह करीब साढ़े 7 बजे अपने सास व ससुर से जमीन बंटवारा की बात कह रही थी। तब पति सुकृत लाल वहां पहुंचा। उसने माता-पिता से विवाद कर रही है कहते हुए गाली-गलौज व मारपीट किया। जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर उसने खुद को आग लगा ली। मामले में बिलासपुर में मर्ग कायम कर डायरी उरगा थाना भेजी गई थी। जहां जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति सुकृत लाल के खिलाफ धारा 306 भादवि का अपराध दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31sRbVi






No comments:
Post a Comment