Breaking

Tuesday, August 25, 2020

अब ई-पास जरूरी नहीं पर जिले के चेक पोस्ट पर देनी होगी जानकारी

राज्य के भीतर एवं अंतरराज्यीय आवागमन के लिए अब ई-पास की अनिवार्यता राज्य शासन द्वारा खत्म कर दी गई है, लेकिन ई-पास लेकर नहीं आने वाले लोगांे की जांच जिले के प्रवेश द्वार पर की जाएगी। वहां उनका नाम, मोबाइल नम्बर लिया जाएगा, ताकि क्वारेंटाइन करने और कांटेक्ट ट्रेसिंग करने में आसानी हो। इसके लिए कलेक्टर अभिजीत सिंह ने चेक पोस्टों को और अधिक दुरुस्त करने और नियमित जांच करने कहा।
कलेक्टर ने जिले के ग्राम पंचायत सचिवों, सरपंचों, पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों से अपील कि है कि, वे गांव तथा आसपास आने वालों की जानकारी जिला प्रशासन को दें, ताकि कोविड 19 के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई की जा सके। बैठक में सीएमएचओ एआर गोटा ने जिले में कोविड 19 संक्रमण के संक्रमित मरीजों, स्वस्थ मरीजों, आइसोलेशन के लिए गए सैंपलों की संख्या, होम क्वारेटाइन, प्राप्त रिपोर्ट, कंटेनमेंट एरिया एवं कोरोना संक्रमण से बचाव तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में एसपी जयंत वैष्णव, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली सहित कोरोना टास्क फोर्स समिति के सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।

कोरोना की जांच में तेजी लाएं
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कोरोना की जांच में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जिले में टेस्टिंग किट की कमी नहीं है। आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक टेस्ट करें। कलेक्टर ने मार्केट एरिया, शासकीय कार्यालयों, होम गार्ड, थानों, कैम्पों, कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम, क्वारेंटाइन सेंटर में काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों का टेस्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्यकर्मियों की नामजद ड्यूटी लगाने तथा प्रशिक्षण देने कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CWlkE2

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages