Breaking

Monday, August 24, 2020

न्याय योजना के रुपए निकालने सहकारी बैंक के बाहर लगी भीड़

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा में गोधन और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मिलने वाले पैसे को निकालने किसानों को मशक्कत करना पड़ी। संभाग मख्यालय की इस शाखा में सोमवार को भी किसान परेशान होते नजर आए।
इनकी कतार लंबी होकर मुख्य मार्ग में बाधा पहुंचा रही थी। इससे आने-जाने वालों को भी समस्या होने लगी। किसानों की मजबूरी थी कि उन्हें कतार में लगकर रुपए निकालने हैं। किसान तुलाराम ने बताया कि मैं सुबह से ही पैसे निकालने के लिए लाइन में खड़ा हूं, लेकिन अभी तक मेरा नंबर नहीं आया। रामेश्वर ने बताया मैं भी सुबह से लाइन में लगा हूं खेती की सामग्री के लिए पैसा चाहिए पैसा मिलने के बाद ही जाएंगे।
घंटों कतार में खड़े रहे किसानों ने कहा कि शासन की अधिकतर योजनाओं का पैसा खातों में आता है, लेकिन इसी रुपए को निकालने के लिए किसानों को परेशानी हो रही है। बैंक के बाहर अक्सर इसी तरह की भीड़ लगी रहती है। सोमवार को बाहर तक वाहन खड़े होने से राहगीर परेशान हो गए। बैंक के मुख्य पर्यवेक्षक ए रजा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों के तहत किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना का पैसा दिया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के चलते किसानों को पैसा देरी से मिल रहा है। इसके अलावा कर्मचारियों को किसानों की परेशानी को देखते हुए कर्मचारियों को तेजी से काम करने कहा गया है।

भीड़ को संभालने के लिए किसानों को दिया टोकन
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में पैसे निकालने के लिए जगदलपुर, नानगुर और बड़ेमुरमा के किसान न्याय योजना के तहत मिले पैसे को निकालने के लिए पहुंचे थे। किसानों ने बताया कि इन तीनों जगहों के करीब 8 हजार लोगों का खाता इस ब्रांच हैं। राजीव गांधी और गोधन न्याय योजना का पैसा साथ में आने के चलते इतनी भीड़ हुई है। इधर लगातार बढ़ती भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के अधिकारियों ने करीब दो बजे के बाद टोकन सिस्टम चालू कर दिया जिसको लेकर शुरू में किसान नाराज हुए लेकिन बाद में मान गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Crowd outside Justice Bank to withdraw money from justice scheme


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YrMHgQ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages