गढ़वा पुलिस को चेतना गांव से सड़क किनारे पोखरा के पास से एक शव को बरामद किया है। जिसकी पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के महुपी गांव निवासी नरसिंह चौबे का पुत्र उमेश चौबे उर्फ लाला चौबे 40 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने कहा कि वह शुक्रवार की रात 8:00 बजे घर से कुछ ही दूरी पर टहलने निकले हुए थे। जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचे। काफी देर होने के बाद जब खोजबीन किया गया तो कहीं उनका पता नहीं चला। वह उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था।
जो शनिवार की दोपहर 1:00 बजे गाय चराने वाले को एक शव चेतना गांव के पास नजर आया। जिसके बाद वह सदर थाना को सूचित किया। सूचना के बाद तत्काल सदर थाना घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर सदर अस्पताल ले आई। घटना के संबंध में उमेश चौबे की भाई धर्मेंद्र चौबे ने आरोप लगाया है कि उनके भाई उमेश चौबे की हत्या, गांव के भूमि माफिया के मिली भगत से किया गया है। उन्होंने बताया कि 19 मई 2020 को गढ़वा थाने में इस संबंध में सनहा दर्ज भी कराया गया था। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया। इस संबंध में सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि चेतना गांव से एक शव बरामद किया गया है। मृतक के परिजनों के द्वारा फर्द बयान लेकर मामले की जांच किया जा रहा है।फिलहाल जल्दबाजी में कुछ भी कहना उचित नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l8kvJJ






No comments:
Post a Comment