![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/05/orig_10_1596651921.jpg)
बसिया थाना क्षेत्र के रामजड़ी डूमरटोली गांव में मंगलवार की रात दो भाइयों ने मिलकर छोटे भाई 21 वर्षीय जीतू उरांव की टांगी से काटकर हत्या कर दी। जीतू अपने माता-पिता से बाइक खरीदने की जिद कर रहा था। इसी दौरान दो भाईयों 24 वर्षीय भोला उरांव व 26 वर्षीय घसिया उरांव ने मिलकर टांगी से काट डाला। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान माता तेतरी उरांव व पिता चंदा उरांव ने भी बेटे को बचाने कोई कोशिश नहीं की।
हत्या के बाद मां ने आरोपियों के साथ मिलकर शव को घर से कुछ दूर ले जाकर एक खेत में गाड़ दिया। ताकि घटना की जानकारी किसी को नहीं मिल सके। मगर दूसरे दिन बुधवार को बसिया पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। इसके बाद पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ घटनास्थल पहुंची और मृतक की मां से पूछताछ की। शुरू में मां किसी भी प्रकार की घटना होने की बात से इनकार करती रही। मगर पूछताछ के दौरान वह टूट गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XwxY3S
No comments:
Post a Comment