कामडारा प्रखंड के गांव लतरा ,कोन्सा में सिसई विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक जिग्गा सुशासन होरो उर्फ जिग्गा मुंडा के विरोध में लोग मुखर होने लगे हैं। सोमवार की शाम लगभग सात बजे के आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक जिग्गा मुंडा का पुतला दहन किया। सिसई विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रहे शशिकांत भगत ने बताया कि पुतला दहन कर रहे लोगों कहना है कि इस महामारी कोरोना काल मे क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक एक दिन भी उनलोगों का हाल खबर लेने के लिए नही आए।
वहीं ग्रामीणों ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि विधायक ने चुनाव जितने से पहले कहा था कि वे जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे और सुख दुख के साथी बनेंगे। परंतु पिछले आठ माह से उनका दर्शन नहीं हुआ है। बातचीत के दौरान पुतला दहन से जुड़े एक युवक ने बताया कि पिछले करीब 20 दिनों से लतरा गांव में बिजली ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण बाधित है। इधर शशिकांत भगत ने कहा कि विधानसभा चुनाव हुये लगभग आठ माह बीत चुका है। पूर्ण बहुमत से सरकार गठन भी हो गई। सिसई विधानसभा से लोकप्रिय नेता जिग्गा सुसारन होरो को मतदाताओं ने रिकार्ड मतों से विजय बनाकर विधानसभा भेजा। परंतु चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विधायक लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानना तो दूर दूरभाष से बात तक नहीं हो पाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39WK5Ms






No comments:
Post a Comment