Breaking

Saturday, August 8, 2020

अंतिम संस्कार में कफन नहीं, पैसे से देंगे सहयोग

गोला प्रखंड क्षेत्र के मगनपुर के ग्रामीणों ने एक बहुत ही सराहनीय व अनोखी पहल करते हुए अंतिम संस्कार में कफन के बदले आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया है। जो समाज को एक नई दिशा देगा। यहां मरघटिया मुक्तिधाम पर एक मगनपुर निवासी एक युवक की शव यात्रा के साथ अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों ने आपस में विचार विमर्श कर पुरानी परंपरागत प्रथा कफन नहीं देने की बात पर बल देते हुए उसके स्थान पर यथा संभव आर्थिक सहयोग करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बताया गया कि मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसे में कफन ले जाने पर कोई काम नहीं है आता है।
 उसको श्मशान घाट पर ही फेंक दिया जाता है। अगर लोग थोड़ी सी समझदारी से काम लेते हुए इसके स्थान पर कुछ आर्थिक सहयोग करे तो, शोकाकुल परिवार का भी कुछ सहयोग हो जाएगा और आपका दिया हुआ भी व्यर्थ नहीं जाएगा। इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि कफन ना ले जाएं जितना हो सके आर्थिक सहयोग ही करें। ताकि मृतक के परिजनों को दुख की इस घड़ी से उबरने में सहयोग
मिल सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No shroud in funeral, will support with money


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3akzmff

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages