प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुगौना दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या- 2 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल-जल योजना की पाइप तथा रोड कटिंग से निकली ईंट अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर ली गई।
उक्त आरोप सुगौना दक्षिणी पंचायत अंतर्गत वार्ड सं 2 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव सुमित कुमार व अध्यक्ष सावित्री देवी ने स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी निवेदिता को सौंपे गए आवेदन के माध्यम से लगाया है। आवेदन के माध्यम से वार्ड संख्या 2 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव सुमित कुमार तथा अध्यक्ष सावित्री देवी ने कहा है कि वार्ड संख्या- 2 में वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा देबा बाबू के कामत के पास से रणजीत झा के घर तक पीसीसी रोड की कटिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। कटिंग के दौरान निकली ईंटों की अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर ली गई है। साथ ही बकुआर गांव में महावीर झा के घर के पास बिछाई गई करीब 25 मीटर पाइप भी चोरी कर ली गई है। वार्ड सचिव व अध्यक्ष ने इस मामले में बीडीओ से आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31v3v8N






No comments:
Post a Comment