
मुसलमानों का प्रमुख त्योहार ईदुल अजहा (बकरीद) शनिवार को जिले भर में मनाया गया। शहर की जमा मस्जिद में सुबह 8 बजे बकरीद की नमाज जमा मस्जिद के पेश-इमाम मौलाना मुफ्ती अबरार अहमद मिसबाही साहब ने पढ़ाई।
वहीं तकिया मजार शरीफ में मौलाना मोइन साहब ने नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद घरों में कुर्बानी की रस्म अता की गई। मस्जिदों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन की गाइड लाइन का पालन किया गया। समाज के लोगों ने महामारी बन चुके कोरोना के खात्मे के लिए दुआ की। वहीं आपस में भाईचारे को इस त्योहार के माध्यम से मजबूत करने पर जोर दिया। अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी इरफान सिद्दीकी ने त्योहार में पुलिस व प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताया। त्योहार को संपन्न कराने में युनूस खान, इरफान सिद्दीकी, परवेज आलम, अफजल अंसारी, अब्दुल लतीफ, अमीर अंसारी, जलील भाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31cbExc
No comments:
Post a Comment