Breaking

Friday, August 21, 2020

मोहर्रम में जुलूस निकालने की नहीं मिलेगी अनुमति, रहेगी सख्ती: थानाध्यक्ष

गम्हरिया थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने किया। मौके पर थानाध्यक्ष ने मुहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 को लेकर आगामी 6 सितंबर तक सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके तहत सभी धर्म स्थल बंद कर दिया गया है। मुहर्रम में ताजिया जुलूस निकालने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। अपने-अपने घरों में रहकर परिवार के संग पर्व मनावें। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वही बीडीओ ज्योति गामी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले या किसी भी तरह की उपद्रव करने वालों की सूचना अविलंब थाना को दें। ताकि समय से लोगों पर कार्रवाई की जा सके।
सीओ बुच्ची कुमारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले को देखते हुए इससे बचाव को लेकर ताजिया, स्पीकर तथा अखाड़ा जुलूस का आयोजन नहीं होगा। ताजिया भी किसी सार्वजनिक स्थान पर नही रखी जायेगी। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, उपप्रमुख दिनेश
कुमार चौधरी, हैदर, रमेश कुमार साह, अरविंद कुमार, रामदेव मंडल, सिकेन्द्र यादव तथा अजय कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैठक करते थानाध्यक्ष, बीडीओ व सीओ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FLO9Eq

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages