Breaking

Thursday, September 17, 2020

कोरोना से ठीक होने वाले 23 लोग दोबारा संक्रमित, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ी

कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों के दोबारा संक्रमित होने से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ा दी हैं। वहीं ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन दोबारा से संक्रमण के कारणों को जानने के लिए शोध की तैयारी कर रहा है औ संभवतया शुक्रवार से शोध शुरू भी कर दिया जाए। शोध में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की सहायता टीएचएसटीआई (ट्रांसलेशन हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूूट) करेगी। जीन सीक्वेंसिंग के जरिये वायरस की प्रकृति एवं प्रजाति का पता लगाया जाएगा

जानकारी के अनुसार 23 व्यक्तियों में दोबारा कोराेना का संक्रमण पाया गया है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के 13 डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ दोबारा से संक्रमित हो गया है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा दान करने के लिए एंटी बॉडी जांच कराने वाले मरीजों की एक रिपोर्ट तैयार की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले 70 फीसद मरीजों में एंटी बॉडी विकसित नहीं हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mGTP3A

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages