पूरे देश में सितंबर के महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। रामगढ़ जिले में भी पोषण माह के तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं, किशोरी बालिकाओं आदि को पोषण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पोषण अभियान के तहत चितरपुर प्रखंड अंतर्गत चितरपुर उत्तरी पंचायत में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा पोषण रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पोषण रंगोली के निर्माण हेतु हरी पत्तेदार सब्जियां, राशन, फल आदि जो पोषण के लिए जरूरी हैं का इस्तेमाल किया गया। रंगोली के माध्यम से महिलाओं, युवतियों एवं अन्य स्थानीय लोगों को पोषण को ध्यान में रखते हुए अपने व्यवहार में लाए जाने वाले बदलाव, खानपान के तौर तरीके, साफ सफाई आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FSbzbi
No comments:
Post a Comment