Breaking

Friday, September 25, 2020

पानी टंकी में दरार होने से रोज बह रहा है हजारों लीटर पानी

एक तरफ पानी बचाने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर प्रचार प्रसार कर रही है। वही दूसरी और हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बर्बाद हो जा रहा है। विकासखंड फरसाबहार के ग्राम पंचायत सिंगीबहार में लाखों के लागत से बने नल जल योजना के संचालन हेतु पानी टंकी में दरार आ जाने के कारण व्यर्थ में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सिंगीबहार में बने नल जल योजना हेतु पानी टंकी की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। जिसकी सुध लेने का समय न तो विभाग को है न ही ग्राम पंचायत के पास है। नल जल योजना तहत बने पानी टंकी में निर्माण के कुछ दिन बाद ही दरार एव जर्जर स्थिति में आ गया है। जिसके वजह से पानी टंकी के नीचे निवास कर रहे ग्रामीणों की हमेशा जान पर बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया की पानी टंकी में दरार निर्माण समय से ही है। जिसे विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अनदेखी कर ग्राम पंचायत को हेंड ओवर किया गया था।
विभाग के कर्मचारी के द्वारा कहा गया था की दरार की मरम्मत जल्द ही करा दी जाएगी। पानी टंकी की कई बार निरीक्षण के लिए आए विभाग के कर्मचारियों को सूचना के बाद भी आज तक जर्जर स्थिति में पड़े पानी टंकी की सुध नहीं लिया गया है। वहीं पानी टंकी के पानी से कीटाणु को हटाने के लिए दवा भी नहीं डाली जाती है। ग्रामीणों ने बताया की गहराते जल समस्या को लेकर कई परिवार नल जल के तहत सप्लाई किए जार रहे पानी का उपयोग पेयजल के लिए भी कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thousands of liters of water is flowing daily due to cracks in the water tank


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3679zqA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages