Breaking

Saturday, November 28, 2020

मंत्री का आश्वासन, 10 दिन में हट जाएगी बिरगांव की शराब दुकान

बिरगांव नाले के पास स्थित शराब दुकान दस दिन के भीतर स्थानांतरित कर दी जाएगी। लोगों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस महामंत्री पंकज शर्मा ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मिलकर शराब दुकान को हटाने की मांग की थी। पंकज ने बताया कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा के बिरगांव नाले के पास मौजूद शराब दुकान बिल्कुल सड़क के किनारे है जिससे यातायात बाधित होता जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।

वहीं शराब दुकान के पास मंदिर औैर सार्वजनिक शौचालय भी है जिससे महिलाओं औैर आम नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसलिए इसे हटाने के लिए आबकारी मंत्री से मिलकर आग्रह किया। ज्ञापन सौंपने वालों में नंदलाल देवागन, सोलंकी, राजाराम देवांगन, इकराम अहमद, लखन साहू, उबारन दास, अशोक बघेल, कृपाराम निषाद, दीनु निषाद, प्रेमलाल चतुर्वेदी, बाबुलाल कुर्रे आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q3GdAW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages