
बीएड नामांकन काे लेकर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2020-22 में जिन अभ्यार्थियों ने बीएड के लिए पूर्व में आवेदन किया था उन्हें 10 दिसंबर तक अंक पत्र अपलोड करने के साथ ही अगर काेई गड़बड़ी है ताे उसमें सुधार कर लेना हाेगा। साथ ही अगर काेई छात्र किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे वे भी निर्धारित तिथि तक फॉर्म भर सकते हैं। राज्य के सभी बीएड कॉलेजों में नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर हाेगी। इसको लेकर 14 दिसंबर काे पहली मेधा सूची जारी की जाएगी।
छात्र इस सूची पर 15 से 18 दिसंबर के बीच दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आने वाले दावा-आपत्ति का निराकरण कर पर्षद नामांकन के लिए 21 दिसंबर काे अंतिम मेधा सूची जारी करेगा। मालूम हाे कि काेराेना महामारी के चलते झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने फैसला लिया है कि बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाएगी। वैसे अभ्यर्थी जो इस वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए और ऑनलाइन आवेदन करते समय मार्कशीट उपलब्ध नहीं रहने के कारण वे अभी तक अपना प्राप्तांक दर्ज नहीं कर सके हैं वे 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक अपनी क्रेडेंशियल से पुनः लॉगिन कर प्राप्तांक अवश्य दर्ज कर दें। साथ ही अंकपत्र अपलोड कर दें। यह प्राप्तांक दर्ज करने का आखिरी अवसर होगा।
नामांकन प्रक्रिया की तिथि निर्धारित हाेने से छात्राें के साथ ही बीएड काॅलेजाें के लिए बड़ी राहत है। पर्षद ने वंचित छात्राें काे आवेदन करने लिए एक और माैका देकर बड़ी राहत दी है।
सुखदेव महताे, प्रमुख, श्रीनाथ बीएड काॅलेज
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V84uHJ
No comments:
Post a Comment