सारंडा के करमपदा सीअारपीएफ कैंप में तैनात एक एएसआई ने अपने साथी के एके-47 से खुद काे गाेली मारकर खुदकुशी कर ली। वह पिछले कुछ दिनाें से पारिवारिक उलझनाें काे लेकर परेशान था। मृतक उम्मीद सिंह (50) राजस्थान के हमवार थाना क्षेत्र के सुलखनिया गांव का रहने वाला था और सीआरपीएफ 197 बटालियन में तैनात थे। साेमवार सुबह गाेली की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात जवान वहां पहुंचे ताे देखा कि उम्मीद सिंह बिस्तर पर पड़े हंै। उनके सिर में गाेली लगी है। बगल में ही एके-47 राइफल पड़ी है। सीआरपीएफ की ओर से परिजनाें काे सूचना दे दी गई है।
घटनास्थल चाईबासा से करीब 200 किमी दूर झारखंड-ओडिशा बाॅर्डर के पास है। यह घाेर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। सीआरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि परिवार के लाेगाें के आने के बाद ही आत्महत्या के स्पष्ट कारण पता लग सकेगा। घटना की सूचना परिवार वालों को दे दी गयी है। पार्थिव शरीर को मंगलवार को रांची से हवाई जहाज से दिल्ली और वहां से राजस्थान उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा। मृतक के दो पुत्र तथा एक पुत्री है। चाईबासा सदर अस्पताल में सोमवार देर शाम चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने मृत सीआरपीएफ जवान का पोस्टमार्टम किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33rXRVm






No comments:
Post a Comment