
ऊर्जा विकास निगम और इनकी तीनों अनुषांगिक बिजली कंपनियों में जल्द नई बहालियां होंगी। इसको लेकर निगम में तैयारियां शुरू हो गई है। बहाली इस साल के शुरुआत में होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका। अब नए ऊर्जा सचिव एवं सीएमडी अविनाश कुमार के निर्देश के बाद इसकी तैयारी निगम प्रबंधन में शुरू कर दी है। जनवरी से फरवरी के बीच में इसके लिए विज्ञापन निकाला जा सकता है। सरकार के निर्देश के बाद निगम में नियुक्ति नियमावली भी तैयार की जा रही है।
ये बहालियां ऊर्जा विकास निगम, बिजली वितरण निगम, संचरण निगम और उत्पादन निगम में होगी। निगम के अफसरों और कर्मियों के लगातार रिटायरमेंट के कारण इंजीनियर व कर्मियों की काफी कमी हो गई है। हालात ऐसे हैं कि निगम के केवल एक ही चीफ इंजीनियर लेबल के अफसर बचे हैं। इससे काम-काज में समस्या हो रही है। टेक्निकल हैंड की कमी से ऑपरेशन और मेंटेनेंस में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
निगम ने शुरू की तैयारी, जनवरी से फरवरी के बीच निकलेगा विज्ञापन
फिलहाल एक जेई और एईई के अधीन हैं कई एरिया
जानकारी के अनुसार, कनीय अभियंता और सहायक अभियंताओं की काफी कमी है। इसके कारण ऑपरेशन-मेंटेनेंस कार्य में बहुत दिक्कतें हो रहीं हैं। एक-एक जेई और सहायक विद्युत अभियंता के अधीन कई एरिया हैं, जिनका काम न केवल ऑपरेशन और मेंटेनेंस है, बल्कि ऑफिशियल वर्क लोड भी हैं।
लाइनमैन और एसबीओ की कमी से मेंटेनेंस में हो रही परेशानी
लाइनमैन और स्विच बोर्ड ऑपरेटरों की काफी कमी है। इसके कारण सबस्टेशनों का संचालन और ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस में दिक्कतों का सामना सड डिविजनों को करना पड़ता है। इससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती है। इन सब को देखते हुए इंजीनियर से लेकर एसबीओ और अकाउंट क्लर्क तक के पदों पर बहाली होगी।
इन पदों पर की जाएगी नियुक्ति
एईई 250
कनीय अभियंता 450
लाइन मैन 750
एबीओ 300
अकाउंट क्लर्क 350
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HEqrLt
No comments:
Post a Comment