Breaking

  

Thursday, November 26, 2020

डीएसपीएमयू में प्रोफेशनल कोर्स के दो फैकल्टी को हर माह मिलेगा 40 हजार मानदेय, अन्य को अभी 600 रु. प्रति घंटी

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) के वोकेशनल कोर्सों में पढ़ा रहे दो शिक्षकों का मानदेय फिक्स कर दिया गया है। अब इन्हें प्रतिमाह 40 हजार रुपए मानदेय के रूप में भुगतान किए जाएंगे। इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस निर्णय से वोकेशनल कोर्सों में सेवा दे रहे अन्य शिक्षकों में नाराजगी है।

इनका कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा मानदेय देने के मामले में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। वोकेशनल कोर्सों में कार्यरत कई फैकल्टी अनुभवी और वरीय भी हैं। लेकिन आज भी इन शिक्षकों को प्रति घंटी छह सौ रुपए भुगतान किया जा रहा है। इन शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मानदेय फिक्स करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में रजिस्ट्रार डॉ. अजय कुमार चौधरी ने कहा कि भविष्य में सभी शिक्षकों का मानदेय फिक्स किया जाएगा।

रजिस्ट्रार बोले... सभी फैकल्टी का मानदेय किया जाएगा फिक्स

इनका मानदेय 40 हजार

एमसीए की फैकल्टी निकिता मुंडा और एमबीए के एस सोरेन शामिल हैं। इस मामले पर नजर रख रहे शिक्षकों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस निर्णय से एकरुपता समाप्त हो गया है।

मानदेय फिक्स करने में अर्हता अहम

रजिस्ट्रार डॉ. एके चौधरी ने कहा कि एमफिल व नेट की अर्हता रखने वाले का पहले मानदेय फिक्स होगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन अनुबंधित शिक्षकों का मानदेय फिक्स करने को लेकर गंभीर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fAORSM

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages