Breaking

Wednesday, November 25, 2020

संसदीय सचिव शोरी ने कराए 4 नए धान खरीदी केंद्र स्वीकृत

विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने क्षेत्र के किसानों की समस्या को देखते हुए खरीफ फसल वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य में धान के बिक्री की जाने के लिए नरहरपुर के ग्राम ठेमा, कुम्हानखार व कांकेर ब्लॉक के ग्राम मरकाटोला व इच्छापुर में नए धान उपार्जन केंद्र की स्वीकृति शासन से दिलवाई है। विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने बताया क्षेत्र के किसानों द्वारा विधायक शोरी के समक्ष लगातार मांग रखी जा रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर क्षेत्र के किसानों की समस्या का निराकरण करने निवेदन किया था। इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश की सरकार लगातार किसान हित में कदम उठा रही है और उनकी समस्याओं का निराकरण करने में जुटी हुई है। इसी के तहत कांकेर विधानसभा के नरहरपुर के ग्राम ठेमा तथा कुम्हानखार में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाने से क्षेत्र के किसानों को बड़ी सुविधा एवं राहत मिली है। अब कांकेर ब्लॉक के मरकाटोला एवं इच्छापुर में धान उपार्जन केंद्र की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होने से किसानों में उत्साह है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3maTVQ4

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages