Breaking

Sunday, November 22, 2020

गांव में घुसे जंगली हाथियों को लोगों ने शोर मचाकर भगाया

शनिवार की रात पोजे गांव मे घुस आए जंगली हाथियों के झुंड को ग्रामीणों ने रविवार की सुबह गांव चितापिड़ी की ओर भगाया। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त जंगली हाथियों की संख्या छह है। जो बीती शनिवार को मध्य रात में गांव पोजे पहुंचा था। वहीं ग्रामीण अलर्ट होकर रतजगा करते रहे। सुबह हाेने पर ग्रामीणाें ने मिलकर शाेर मचाते हुए जंगली हाथियाें काे गांव मरचा, सटाल होते हुए गांव चितापिड़ी की ओर भगाया।

मालूम हो कि लगभग एक माह पूर्व जंगली हाथी ने गांव पोजे पहान टोली में एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला था, जिसके कारण ग्रामीण आज भी भयभीत हैं। चितापिड़ी मे जंगली हाथी आने की जानकारी मिलने के बाद वनकर्मी नवल किशोर, लेबनुस कुल्लू, भीखराम उरांव ने गांव चितापिड़ी में जाकर ग्रामीणों के बीच सूरक्षा की दृष्टि से टॉर्च का किया वितरण और बताया कि फिलहाल उक्त जंगली हाथी का झुंड तोरपा क्षेत्र के गिड़ूम जंगल मे प्रवेश कर गया है। वन कर्मियाें ने ग्रामीणाें से अभी और कुछ दिनाें तक सचेत रहने की सलाह दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गांव चीतापिड़ी में टॉर्च वितरण करते वनकर्मी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IXXbzW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages