सिसई प्रखंड अंतर्गत कार्तिक उरांव आदिवासी कुड़ुख उच्च विद्यालय मंगलो में फर्जी अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति फर्जीवाड़ा को दैनिक भास्कर में प्रमुखता से छपने के बाद मंगलवार काे जिला कल्याण पदाधिकारी अजय जोराल्ड मिंज और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गोपाल राम दास विद्यालय पहुंच कर जांच पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान वहां के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सोमा उरांव से भी पूछताछ की। पूछताछ से पता चला कि फर्जीवाड़ा छात्रवृत्ति सूची में सोमा उरांव का आधार कार्ड लगाया गया है।
मौजूद प्रधानाध्यापक अरविंद उरांव से सारी जानकारी लेने के बाद लिखित रूप से जानकारी ली गई। लिखित रूप से अरविंद उरांव ने उक्त पदाधिकारियों को बताया की वर्ष 2017 से 2020 तक जो भी छात्रों की छात्रवृत्ति निकाली गई है, वह मेरे विद्यालय के छात्र नहीं है।
आज तक कल्याण विभाग से मैं किसी प्रकार का कोई छात्रवृत्ति का आवेदन नहीं दिया हूं । 29 सितम्बर को कल्याण विभाग से आईडी पासवर्ड मिला है। इसी आईडी को खोलने से फर्जीवाड़ा का पता चला है। अल्पसंख्यक छात्रों का आवेदन नहीं भरा गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/375BENV
No comments:
Post a Comment