
बागबेड़ा लाल बिल्डिंग ग्वाला बस्ती (हरहरगुट्टू रोड) स्थित साईं मंदिर के पास रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बने मकान काे तोड़ने गए आरपीएफ जवानाें को लोगों ने घेर लिया। हंगामा करने के साथ धक्का-मुक्की भी की। इस दाैरान पांच महिलाओं ने केरोसिन शरीर पर छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। महिलाओं व लोगों के आक्रोश को देख आरपीएफ जवान वहां से लौट गए। मामले की जानकारी होने पर पार्षद किशोर यादव व झामुमो नेता अभिषेक श्रीवास्तव भी पहुंचे। उन्होंने लाेगाें काे समझाकर मामला शांत कराया। आरपीएफ जवान बागबेड़ा पुलिस को साथ लिए बिना पोकलेन लेकर मकान तोड़ने गए थे।
उस जमीन पर अरुण यादव, रामबाबू यादव, जयप्रकाश यादव के अलावे आठ-दस परिवार के लोग अपने परदादा के समय से रहते आ रहे हैं। उक्त जमीन पर परिवार के लाेगाें की बिस्कुट-चॉकलेट की दुकान है। दुकान की छत की ऊंचाई बढ़ाई जा रही थी। इसकी खबर मिलने पर आईओडब्ल्यू मनीष कुमार आरपीएफ के 100 जवान और पोकलेन लेकर ग्वाला बस्ती पहुंच गए। रेलवे लैंड विभाग के इंजीनियर मनीष कुमार तोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने वाले थे कि लोगों ने जोरदार विरोध कर दिया। भारी विरोध और महिलाओं द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने के बाद अारपीएफ के जवान पीछे हट गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JeJPj3
No comments:
Post a Comment