
सदर अस्पताल से गुरुवार काे हाथ से हथकड़ी निकालकर एक अपराधी फरार हो गया और सुरक्षा में तैनात जवान रस्सा पकड़े खड़ा रह गया। अपराधी का नाम शेख इमरान है। वह नामकुम के मौलाना आजाद कॉलोनी से चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। नामकुम के थानेदार प्रवीण कुमार के अनुसार, मंगलवार रात लोवाडीह लक्ष्मीनगर में संतोष महतो के घर में शेख इरफान, शेख इमरान और इरशाद आलम चोरी करने के लिए घुसे थे। खटपट की आवाज सुनकर संतोष उठ गए तो तीनों भागने लगे। हो-हल्ला करने पर ग्रामीण जुट गए और इरफान को पकड़ लिया। भागने के क्रम में इमरान पहली मंजिल से गिर गया और घायलवस्था में पकड़ा गया।

पुलिस ने कोविड जांच कराकर गुरुवार को दोनों को जेल भेजने के लिए निकली थी। रास्ते में सदर अस्पताल में कोरोना जांच रिपोर्ट लेने के लिए पुलिस रुकी। एसआई बुदीलाल मुर्मू रिपोर्ट लेने पहले तल्ले पर गए और सिपाही नीरज कुमार और रामप्रसाद दोनों इमरान को लेकर खड़ थे। इसी दौरान फरार हो गया। जवान सदर अस्पताल परिसर में काफी दूर तक पीछे-पीछे दाैड़ते रहे, लेकिन वह खिड़की से छलांग लगाकर गली के रास्ते फरार हाे गया। फरार शेख इमरान इससे पहले भी 3 बार उसे वाहन चाेरी के आराेप में जेल भेजा जा चुका है।
गलियाें में चक्कर लगाती रही पुलिस
अस्पताल परिसर से कैदी के भागने की सूचना के बाद पुलिस कंट्राेल रूम से वायरलेस सेट पर न्यूज फ्लैश कर सभी थानेदार काे आगाह करते हुए घटना की जानकारी दी गई। सोशल मीडिया के ग्रुप में कैदी की फाेटाे डालकर सभी थाना प्रभारियाें काे आदेश दिया गया कि वे अपने-अपने इलाकों में उक्त कैदी पर नजर रखेंगे। अस्पताल परिसर के आसपास की गलियाें में कैदी के बारे में जानकारी लेने लगे। नामकुम की ओर जाने वाले रास्ते में भी चेकिंग की, पर पुलिस काे काेई सफलता नहीं मिली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V8vtDk
No comments:
Post a Comment