Breaking

Monday, December 14, 2020

जिले में पहले 12 से 15 हजार होती थी जांच अब सिर्फ डेढ़ से 2 हजार लिए जा रहे सैंपल, एमजीएम में इलाज कराने से पहले रजिस्ट्रेशन की कतार

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना मरीजों की जांच दर घटी है। पहले रोजाना चार से पांच हजार (कभी-कभार 12 से 15 हजार) सैंपल लेते थे, अब यह कम हो गया है। बीते माह का आंकड़ा देखें तो रोजाना डेढ़ से दो हजार नमूना लिया जा रहा है व लगभग उतनी ही जांच हो रही है। सबसे खराब स्थिति बहरागोड़ा, चाकुलिया व पोटका प्रखंड की है। यहां नमूना लेने की संख्या काफी कम है। लगातार लक्ष्य पूरा नहीं करने से बहरागोड़ा प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी डॉ. ओपी चौधरी, चाकुलिया प्रखंड के प्रभारी डॉ. रंजीत मुर्मू व पोटका प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मृत्युंजय धावडिया को चेतावनी दी।

वहीं, इन चिकित्सकों ने कहा-कोरोनाकाल में जिन कर्मचारियों ने दिन-रात ड्यूटी कर संदिग्धों का नमूना लिया उनको हटा दिया। अब हमारे पास कर्मचारी नहीं हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के पास 12 हजार नमूना पेंडिंग है। इसमें 4 हजार हजारीबाग व 3 हजार पलामू मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा है।

इधर, 2659 सैंपल की जांच में मिले 23 नए मरीज, 18 ठीक हुए

पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को 2659 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 23 नए कोरोना मरीज मिले हैं और जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 17124 पहुंच गई है। वहीं शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज करा रहे 18 मरीज ठीक होकर घर गए। इस तरह से अब तक जिले के 16570 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 180 है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Earlier there were 12 to 15 thousand checks in the district, now only one and a half to 2 thousand samples are being taken, the queue of registration before getting treatment in MGM


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3njpU13

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages