Breaking

Friday, December 25, 2020

चिकन डिलीवरी कर लौट रहे चालक से रांची में 1.5 लाख की लूट, सामने से गुजरने वाले लोग तमाशा देखते रहे

रांची के चुटिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समीप चिकन डिलीवरी कर वापस बहरागोड़ा लौट रहे पिकअप वैन के चालक से दो पिस्टलधारी अपराधियों ने 1.5 लाख रुपए लूट लिए। लूटने के बाद वे आराम से बाइक से आक्सफोर्ड स्कूल जाने वाले रोड की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर पहले पीसीआर फिर चुटिया थाना की पुलिस वहां पहुंची।

चालक ने पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी निकाला, लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आए। दिन-दहाड़े वाहन चालक को अपराधी लूटते रहे और गुजरने वाले लोग तमाशा देखते रहे। किसी ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस आई भी तो अपराधियों का पीछा करने की जगह वाहनों की जांच करने लगी।

चालक बाबू

बहरागोड़ा से 20 क्विंटल चिकन लेकर बड़ा तालाब डिलीवरी करने पहुंचा था पिकअप चालक

घटना शुक्रवार दिन के 11.42 बजे की है। बहरागोड़ा से पिकअप वैन (ओडी11यू-4579) में 20 क्विंटल चिकन लेकर ड्राइवर बाबू दो खलासी विक्रम और नाड़ू के साथ सुबह करीब 7 बजे बड़ा तालाब के पास एक होलसेलर को माल डिलीवरी के लिए पहुंचा था। चिकन डिलीवरी करने के बाद होलसेलर ने नगद पैसे दिए। जिसे लेकर करीब 11.25 में तीनों बहरागोड़ा के लिए निकले। बड़ा तालाब से चुटिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से 50 मीटर पहले गाड़ी पहुंची होगी कि एक बाइक से दो युवक आए और वैन के आगे लगा दिया। फिर दोनों ओर से वैन की खिड़की में पिस्टल सटा बोलने लगे पैसे दो पैसे दो। चालक डर गया और पैसे दे दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1.5 lakh looted in Ranchi from driver returning after delivering chicken, people passing by kept watching the spectacle


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aJHjNg

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages