
नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों की टीम ने मंगलवार काे एमजी राेड में अतिक्रमण हटाया। इस दाैरान सुजाता चाैक से ओवरब्रिज तक राेड के दाेनाें किनारे के वैसे दुकानदार, जिन्होंने सड़क या नाली पर सामान रखा था, उससे 26 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दाैरान निगम की टीम ने 4 ठेला, 2 फूड काउंटर, बेंच सहित अन्य सामान जब्त कर लिया।
ओवरब्रिज से पहले एक माॅल के सामने सड़क पर ठेला-खाेमचा लगाने वालाें काे इंफोर्समेंट अफसरों ने खदेड़ दिया। इस वजह से कई दुकानदारों के सामान सड़क पर फैल गया। कुछ फुटपाथ दुकानदारों ने ठेला-बेंच छाेड़ने का आग्रह किया लेकिन टीम के सदस्य उसे जब्त कर अपने साथ ले गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39zf4QC
No comments:
Post a Comment