Breaking

Tuesday, December 29, 2020

3213 लोगों में बांटी गई परिसंपत्तियां, 6000 को मिला घर, सखी मंडलों को छह करोड़ के लोन बांटे गए

राज्य सरकार के पहले वर्षगांठ के अवसर पर गढ़वा जिले को कई सौगात मिली। गोविंद हाई स्कूल के मैदान में आयोजित किए गए समारोह में जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन/ शिलान्यास किया गया। मौके पर उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने विभिन्न विभाग से संबंधित कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस दौरान रांची के मोराबादी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा जिले की 1344.42 लाख रुपए की दो योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने 11211.987 लाख रुपये की लागत की 15 योजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने 997.988 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 14 योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं 181.207 लाख रुपए से निर्मित 8 योजनाओं का उद्घाटन भी किया गया।

कार्यक्रम में 10 ग्रामीणों को 190 एकड़ जमीन का पट्‌टा दिया गया

इस प्रकार सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम में गढ़वा जिले के लिए कुल 16 योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसकी प्राक्कलित राशि 2342.408 लाख रुपए है एवं कुल 23 योजनाओं का उद्घाटन किया गया जिसकी प्राक्कलित राशि 11393.194 लाख रुपए है। परिसंपत्तियों के वितरण के तहत राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 30 लाभुकों के बीच 26.23 लाख रुपए का परिसंपत्ति वितरण किया गया, 10 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड एवं 10 लाभुकों को 189.95 एकड़ भूमि का व्यक्तिगत एवं सामुदायिक पट्टा वितरित किया गया। वहीं जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 3213 लाभुकों के बीच 1813.28 लाख रुपए का परिसंपत्ति वितरण, 20 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड, 30 लाभुकों को 547.39 एकड़ भूमि का व्यक्तिगत एवं सामुदायिक पट्टा, 6000 प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश 7800.00 लाख रुपए की लागत से कराया गया तथा 2 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।

पीएमईजीपी के 16 लोगों को 88.82 लाख का लोन

गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण उपायुक्त ने किया। जिसमें पीएमईजीपी के 16 लाभुकों के बीच 88.82 लाख रुपए का ऋण, वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत 30 लाभुकों के बीच 547.39 एकड़ भूमि का व्यक्तिगत और सामुदायिक पट्टा, 54 लाभुकों के बीच 35.71 लाख रुपए का केसीसी ऋण का वितरण किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत विभिन्न प्रखंडों के 165 लाभुकों को नया पेंशन योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिया गया। वहीं खाद्यान्न आपूर्ति के तहत 20 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड वितरित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विभिन्न प्रखंडों के 230 लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी के तहत नगर परिषद गढ़वा के 100 लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया गया।

एसएचजी के महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के तहत 2000 महिला स्वयं सहायता समूह/ सखी मंडल की महिलाओं के बीच आरएफ (सीआईएफ) के तहत पांच करोड़ की प्रोत्साहन राशि तथा समूह के संचालन के लिए 600 सखी मंडलों को सीसीएल (बैंक लिंकेज) के तहत 6 करोड़ रुपए का ऋण और 34 पीवीटीजी महिला मंडलों को आरएफ (पीवीटीजी) के तहत 5 लाख 10 हजार रुपए समूह संचालन के लिए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया गया। कुल 2634 महिलाओं के बीच 1105.10 लाख रुपए का वितरण किया गया। मौके पर जेएसएलपीएस के द्वारा फूलों झानो आशिर्वाद अभियान के अंतर्गत 2 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र का वितरण भी किया गया। इस अभियान के जरिए महिलाएं हंडिया दारु निर्माण एवं बिक्री के कार्यों को छोड़कर आय- गतिविधियों से जुड़ी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6000 लाभुकों का गृह प्रवेश किया गया वहीं पशुपालन विभाग द्वारा 14 पशुपालक किसानों को प्रति किसान 2 लाख रुपए की दर से 28 लाख रुपए का केसीसी वितरण किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Assets distributed among 3213 people, 6000 got house


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L2yzXx

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages