Breaking

Friday, December 25, 2020

बेसिक 6910 रुपए से बढ़कर 10950 रुपए, 1 जनवरी 2018 से प्रभावी होगा वेज समझौता, मिलेगा एरियर

टाटा स्टील द्वारा संचालित चिड़ियाघर (टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क) की देखरेख करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों की संस्था टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसायटी के कर्मचारियों का लंबित वेज रिवीजन समझौता शुक्रवार को हुआ। यह समझौता 1 जनवरी, 2018 से 31 दिसंबर 2023 तक के लिए लागू है। समझौते में सारे बेनीफिट को बरकरार रखा है। समझौते के तहत कर्मचारियों को एरियर की राशि मई 2021 तक मिलेगी।

इसके तहत वर्तमान बेसिक 6910 रुपए में वीडीए (वैरिएबल डियरनेस एलाउंस) के 60% का समायोजन किया गया है। एमजीबी 1150 रुपए हुआ है जबकि बेसिक को बढ़ाकर 10950 रुपए किया गया है। समझौते पर सोसायटी के अध्यक्ष सह टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, उपाध्यक्ष सौरभ राय, मानद सचिव कैप्टन अमिताभ, डिप्टी डायरेक्टर डॉ एम.पालित, यूनियन की ओर से अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, उपाध्यक्ष दिनेश महतो, सहायक सचिव विजय मुखी व कोषाध्यक्ष आर. श्रीनिवास ने हस्ताक्षर किए।

किसे-कितना पद

ये फायदे भी

  • सारे कर्मचारियों को एक-एक इंक्रीमेंट।
  • एचआरए के तौर पर बेसिक की 10% राशि।
  • कनविनिएंस एलाउंस- 600-700 रुपए।
  • वाशिंग एलाउंस- 350-500 रुपए।
  • टीएमएच में मेडिकल सुविधा।
  • ग्रुप इंश्योरेंस दोपहिया वाहन खरीदने के लिए 20 हजार रुपए तक का सोसायटी से लोन। इस पर 7% ब्याज लगेगा।
  • एलटीसी 6200 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया।
  • अंतिम संस्कार की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया गया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38CF8rU

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages