Breaking

Wednesday, December 30, 2020

टाटानगर स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी का कपलिंग टूटा, 7 बोगी छोड़ बढ़ी ट्रेन, पारादीप से राउरकेला जा रही थी मालगाड़ी, चलेगा जागरूकता अभियान

टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर बुधवार दोपहर 1.45 बजे मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई। घटना से मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। रेल कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को हूटर से मिली व मरम्मत की गई। 45 मिनट बाद कपलिंग को जोड़ दिया व मालगाड़ी को रवाना किया। 10 दिनों में 5वीं दुर्घटना बुधवार को घटी है। इसके पहले लोको रेलवे फाटक के पास चार मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी हुए थे। ठीक उसके दो दिनों पूर्व ही आदित्यपुर स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी हुई थी। ठीक 10 दिनों पूर्व बरसुंआ के पास दो मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।

विभागीय अधिकारियों ने कहा- मालगाड़ी पारादीप से राउरकेला की ओर जा रही थी। इसमे कोयला भरा था। इस बीच मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई। गार्ड डिब्बा समेत कुल 7 डिब्बे अलग हो गए। यह डिब्बे करीब 50 मीटर पीछे रह गए। अधिकारियों ने सूझ-बूझ से दोनों तरफ लाल झंडा लगा लाइन को ब्लॉक किया। इसके बाद कपलिंग को ठीक किया। स्टेशन निदेशक एचके बलमुच ने कहा- स्टेशन के प्लेटफार्म 3 के बाहर मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई थी। इससे 45 मिनट तक 3 नंबर प्लेटफॉर्म बाधित रहा। कपलिंग जोड़कर मालगाड़ी रवाना किया गया। सीनियर डीसीएम (फ्राइट) विजय कुमार ने कहा-मालगाड़ी के कपलिंग टूटने से वैगन अलग हो गए थे। एक घंटे में स्थिति संभाली गई। लगातार हो रही घटनाएं दुखद है। रेलवे 15 दिनों तक सतर्कता अभियान चला रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coupling of goods train passing through Tatanagar station broken, train abandoned leaving 7 coaches, goods train was going from Paradip to Rourkela, awareness campaign will go on


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aWUBpM

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages