
सिदगाेड़ा थाना के बारीडीह बस्ती दिनकर पथ में रहने वाले युवक रविकांत यादव (28) ने सुसाइड नोट छोड़ डिमना लेक में कूदकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की दोपहर डिमना लेक घूमने गए लोगों ने शव को तैरते देखा। सूचना पर बोड़ाम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पॉकेट में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीत गृह में रख दिया गया है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने मृतक की साइकिल भी डिमना लेक से बरामद की। जबकि मृतक के पॉकेट से सुसाइड नोट और दो मोबाइल मिले। मृतक के छोटे भाई मनोज यादव के बयान पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।
रविकांत 23 दिसंबर की दोपहर 3 बजे से अपने घर से लापता था। परिजनों ने सिदगोड़ा थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक टाटा स्टील में ठेकेदार के अंडर में चालक का काम करता था। उसके पिता स्वामीनाथ यादव का पूर्व में निधन हो चुका है। वह दिनकर पथ में अशोक प्रसाद के घर में अपनी मां सावित्री देवी, छोटे भाई मनोज यादव और दो बहनों के साथ रहता था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, मां ने बताया कि बेटा पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। कारण पूछने पर वह किसी को बताता नहीं था। 23 दिसंबर को उसकी छुट्टी थी। दोपहर में खाना खाने के बाद कुछ देर बाद आने की बात कह 3 बजे वह साइकिल लेकर घर से निकल गया। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। उसका फोन भी बंद बता रहा था। मां ने बताया कि उसके बेटे को तैरना नहीं आता था। उनके बेटे ने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी नहीं है।
मां ने कहा- कुछ दिनों से तनाव में था, कारण पूछने पर किसी को नहीं बताया

मैं जिंदगी से हार मान चुका हूं इसलिए कर रहा हूं आत्महत्या
मृतक ने एक प्लास्टिक में सुसाइड नोट को पॉकेट में रखा था। सुसाइड नोट में उसने लिखा- मैं रविकांत यादव पूरे होशो हवास में यह कहता हूं कि मैं अपनी जिंदगी से हार मान चुका हूं। इसलिए आत्महत्या करने जा रहा हूं। जिंदगी में कोई भी सफलता नहीं हासिल कर सका। कोई अच्छा काम भी नहीं किया। सुसाइड नोट में उसने अपनी मां से माफी मांगी है और छोटे भाई को मां का ख्याल रखने को कहा है।
युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने आत्महत्या करने की बात लिखी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-शंकर लकड़ा, थाना प्रभारी, बोड़ाम।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aIDnMz
No comments:
Post a Comment