Breaking

Friday, December 25, 2020

मैथन डैम पर खाना बनाने पर राेक, जमशेदपुर में पिकनिक स्पाॅट पर गए ताे काेराेना जांच, प्रशासन ने शुरू की सख्ती

न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर भी काेराेना का साया रहेगा। इस बार लाेग पार्क में पिकनिक नहीं मना सकेंगे। पिकनिक स्पाॅट पर भी साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हाेगा। मास्क जरूरी हाेगा। धनबाद के मैथन व पंचेत डैम और ताेपचांची झील पर पिकनिक मनाने के लिए प्रशासन की इजाजत लेनी हाेगी। वहीं, मैथन और पंचेत डैम पर खाना बनाने पर राेक रहेगी। उधर, जमशेदपुर में पिकनिक स्पाॅट पर गए ताे काेराेना जांच की जाएगी।

इसके लिए पिकनिक स्पाॅट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती कर दी गई है। यह व्यवस्था 15 जनवरी तक के लिए है। यहां के डिमना लेक पर काेराेना जांच के लिए दाे टीमें और अन्य वनभाेज स्थल पर एक-एक टीम तैनात की गई है। इधर, रांची में अगर पिकनिक मनाने फाॅल पर गए ताे वहां मास्क पहनना जरूरी हाेगा। डीसी छवि रंजन ने सभी प्रखंड के बीडीओ-सीओ काे पिकनिक स्पॉट पर मास्क जांच करने का निर्देश दिया है।

पिकनिक के दाैरान काेराेना गाइडलाइन का पालन करना हाेगा

  • हर जिले में पिकनिक के लिए कुछ खास जगह का चयन किया गया है।
  • खुले स्थान पर जहां पर्याप्त जगह है, वहां अधिकतम 300 लाेग पिकनिक मना सकेंगे।
  • खुले में छाेटी जगहों पर अधिकतम 150 लाेगाें के ही एक साथ जुटने की अनुमति हाेगी।
  • लाउडस्पीकर बजाने पर रात नाै बजे के बाद राेक रहेगी।
  • पिकनिक स्थल पर शराब पीने और शराब पीकर आने पर पूरी तरह से मनाही हाेगी।
  • नशे में गाड़ी चलाने वालाें की जांच के लिए अभियान चलेगा। पकड़े गए ताे जुर्माने के साथ लाइसेंस भी सस्पेंड हाे सकता है।
  • अपने मुहल्ले और अपार्टमेंट में पिकनिक मना सकते हैं, लेकिन काेराेना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना हाेगा।
  • हर पिकनिक स्पाॅट पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। वे कड़ी नजर रखेंगे।

...क्याेंकि काेराेना गया नहीं है, झारखंड में फिर मिले 168 कोरोना संक्रमित

झारखंड में काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार काे राज्य में फिर काेराेना के 168 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में अब काेराेना मरीजाें की संख्या बढ़कर 1,13,954 हाे गई है। इनमें से अब तक 1016 लाेगाें की माैत हाे चुकी है और अब 1587 सक्रिय केस हैं। शुक्रवार काे रांची में 81, बोकारो में 16, चतरा में 1, देवघर में 6, धनबाद में 18, दुमका में 2, पूर्वी सिंहभूम में 21, हजारीबाग में 2, जामताड़ा में 5, कोडरमा में 4, लातेहार में 2, पलामू में 6 और रामगढ़ में 6 नए मरीज मिले।

दिल्ली में 4 महीने में सबसे कम मरीज

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 758 नए मामले सामने आए। 16 अगस्त के बाद एक दिन में आने वाले संक्रमण के मामलों की यह सबसे कम संख्या है। पिछले 24 घंटों में 30 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,414 हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The administration has started a strict investigation for cooking food on Maithon Dam at a picnic spot in Rake, Jamshedpur.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aI9yMf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages